Tecno pop 8: इस आर्टिकल में मैं आपको Tecno कंपनी के एक स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रही हूं उसका नाम Tenco Pop 8 है।
तो चलो देखते हैं कि इस मोबाइल में आपको क्या क्या फिचर्स मिलेंगे।🎊👇🏻
Table of Contents
Features of Tecno pop 8
इस मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13.0 है। इस मोबाइल में 4G टेक्नोलॉजी है। इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh है। इस मोबाइल की बैटरी कंपोजिशन लिथियम पॉलीमर है। इस मोबाइल का चार्जिंग टाइप C टाइप है। इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस मोबाइल के डिस्प्ले की साइज 6.56 इंचेज है। इस मोबाइल का डिस्पले टाइप एलसीडी टाइप है। इस मोबाइल में आपको 64GB RAM मिलेगा। इस मोबाइल में 4GB इनबिल्ट मेमोरी है। इस मोबाइल का सिम ड्यूल नैनो टाइप सिम है। इस मोबाइल की कनेक्टिविटी में आप यूएसबी, ब्लूटूथ और वाई-फाई यूज कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जिससे आप फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हो और आपका पर्सनल डाटा सेव कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश फीचर मिलेगा। इस मोबाइल में 64GB मेमोरी स्टोरेज कैपेसिटी है इस मोबाइल में आपको 4GB RAM इंस्टॉल मिलेगी। इस मोबाइल का रीयर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इस मोबाइल का वजन 186 ग्राम है। इस मोबाइल का कैमरा फ्लैश ड्यूल एलईडी है। इस मोबाइल का मॉडल एयर 2024 है।
Camera quality of Tecno pop 8
इस मोबाइल में आपको फ्रंट और रियर ऐसे दो कैमरे मिलेंगे। फ्रंट कैमरे में आपको फ्लैशलाइट भी मिलेगी। फ्रंट कैमरा आपका 8 मेगापिक्सल का है।रीयर कैमरा आपका 12 मेगापिक्सल का है। इसमें आपको फिल्म फिल्टर, वीडियो रिकॉर्डिंग, पोट्रेट यह सारे फीचर्स मिलेंगे और इस कैमरा में फ्लैश ड्यूल एलईडी भी है।
Color variants of Tecno pop 8
इस मोबाइल में आपको ग्रेविटी ब्लैक और मिस्त्री व्हाइट यह दो कलर मिलेंगे। यह कलर लाइट कलर है, और यह कलर बहुत ही अच्छे और अट्रैक्टिव दिखते हैं। यह मोबाइल प्राइस के हिसाब से बहुत ही सारे फीचर्स वाला और अच्छे क्वालिटी का है।

Unboxing of Tecno pop 8
इस मोबाइल के अनबॉक्सिंग में आपको मिलेगा;
हैंडसेट
यूएसबी केबल
पावर एडेप्टर
सी टाइप चार्जर फोन कैस
Price of Tecno pop 8
यदि आप यह फोन लेना चाहते हो तो आप इसको अपने नजदीक के शॉप पर से भी खरीदी कर सकते हो अथवा आप यह फोन अच्छे परसेंटेज से डिस्काउंट में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो, जिसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट के भी सुविधाए है और आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो।
इस मोबाइल में आपको सिंगल पीस ही मिलेगा जो की 4GB RAM + 64GB ROM हैं। यह मोबाइल आपको 7,799 में मिलेगा, अगर यह फोन आप अमेजॉन पर से खरीदते हो तो आपको यह फोन सिर्फ और सिर्फ 6,499 में मिलेगा।