• Thu. Jul 10th, 2025

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस रॉकेट की तरह बढ़ गए, जानिए एक दिन में कितने परसेंटेज की मिल गई उछाल

WhatsApp Group Join Now
Tata Motors Share priceTata Motors Share price

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स यानी की टाटा का एक जाना माना शेर है। कई लोगों ने इस शेयर्स में लाखों की कमाई की है। लॉकडाउन से पहले जिन्होंने यह शेयर्स ले लिया था, उन लोगों की तो अब चांदी हो रही है। लेकिन अब टाटा ने एक दिन में एक हिस्टोरिकल उछाल लेकर टाटा मोटर्स के शेयर्स का प्राइस ₹1000 को पार कर गया है।

किस तरह रहा आज का मार्केट?

मार्केट खुलते ही टाटा के शेर की प्राइस 1017 रुपए थी वह प्राइस बढ़ाते बढ़ाते 1161 तक गई थी फिर उसके बाद उसमें थोड़ी सी गिरावट आ गए और जब हमें लास्ट अपडेटेड मिला तब तक इसकी प्राइस 1018 रुपए तक थी। टाटा के इस शेयर्स में एक दिन में 8 फ़ीसदी का चढ़ावा हमें देखने को मिला।
अगर इस शहर की 6 महीने पहले की प्राइस हम देख लेते हैं तो 6 महीने पहले शेर की प्राइस सिर्फ 610 रुपए तक थे यानी कि सितंबर महीने में जिन लोगों ने इस शेयर्स को खरीदा है वह लगभग उन्होंने 600 के करीब खरीदा होगा और इसकी कीमत आज हजार रुपए के ऊपर है मतलब यह शेर एक बहुत ही प्रॉफिटेबल शेयर माना गया है।

अगर इसके मार्केट कैप की बात की जाए तो इसका मार्केट कैप 3.72 L Cr का है। अगर लास्ट 52 वीक की बात की जाए तो इसका लोएस्ट ₹400 का है और हाईएस्ट जो है वह 1065 का है। जिन लोगों ने लास्ट के 52 वीक में इस शेयर्स में इन्वेस्टमेंट किया होगा, उन इन्वेस्टर के पैसे 6 दिनों में ही दुगने हो गए हैं।अगर इसके मार्केट कैप की बात की जाए तो इसका मार्केट कैप 3.72 L Cr का है। अगर लास्ट 52 वीक की बात की जाए तो इसका लोएस्ट ₹400 का है और हाईएस्ट जो है वह 1065 का है। जिन लोगों ने लास्ट के 52 वीक में इस शेयर्स में इन्वेस्टमेंट किया होगा, उन इन्वेस्टर के पैसे 6 दिनों में ही दुगने हो गए हैं।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now