Realme narzo N55: Realme एक मोबाइल की ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए हर एक स्पेशल त्योहार पर ऑफर लाती रहती है। तो इस साल भी 26 जनवरी के अवसर पर रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसे ऑफर्स लाए हैं जो देखकर आप हैरान हो जाएंगे। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं, रियल में narzo सीरीज के N55 मोबाइल के बारे में।
Table of Contents
Features of realme narzo n55
Realme narzo n55 एक ऐसा मोबाइल है, जिसमें आपको फास्ट 33 w सुपर चार्जिंग का ऑप्शन मिल रहा है और इसकी जो बैटरी है वह 5000 mAh की बैटरी है। जो सिर्फ 29 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाती है। अगर आप फास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल का ऑप्शन ढूंढ रहे हो तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतरीन मोबाइल साबित हो सकता है। क्योंकि आजकल चार्जिंग होने में मोबाइल को काफी समय लगता है, लेकिन सिर्फ ₹9000 के दाम में आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन इस मोबाइल के लिए मिल रहा है।
इस मोबाइल की रैम के बारे में अगर बात की जाए तो इस मोबाइल को 12gb डायनेमिक RAM का ऑप्शन आपको मिल जाएगा जो की 6GB ऑन बोर्ड RAM के साथ आएगा। इसमें 6GB RAM और 6GB एडिशनल RAM ऐसा टोटल 12 gb डायनेमिक RAM का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। इससे आपका मोबाइल मल्टीटास्किंग में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है।
इस मोबाइल के डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.72 inch का फुल स्क्रीन HD डिस्प्ले है। जो की सेंटर पंच होल डिस्पले टेक्नोलॉजी से बना हुआ है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। जो की काफी स्मूद माना जाता है और इसका ब्राइटनेस जो है वह 680 nits पिक ब्राइटनेस और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशों 91.4% का है जो की बहुत ही अच्छा है।
इस मोबाइल कि अगर बात की जाए, तो यह काफी स्लिम मोबाइल है। जो कि सिर्फ 7.89 mm का साइज है। इतना पतला होने से इस मोबाइल को कैरी करने में एक अलग ही फिल आता है। जिससे कि इसका वजन भी बहुत कम हो जाता है। इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम है, जो की काफी कम है। बाकी मोबाइल की तरह इस मोबाइल में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसमें आपको GPS का भी ऑप्शन मिलता है, इसके अगर स्पेशल फीचर की बात की जाए तो इस मोबाइल में आपको फास्ट चार्जर और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा मिल जाता है। इसके डिस्प्ले में AMOLED टेक्नोलॉजी का उसे किया गया है। इस मोबाइल को OPPO मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है।
Camera quality
इस मोबाइल के कैमरे के अगर बात की जाए तो बहुत ही बेहतरीन कैमरा इस मोबाइल को दिया गया है जो की 64 MP का ए कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा जो है वह 8 MP का है। अगर आप कैमरे के शौकीन हो तो यह मोबाइल की पहली च्वाइस बन सकता है। बजट के हिसाब से इसका कैमरा और इसका डिस्पले क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है।
Variants of realme narzo n55
यह मोबाइल आपको दो कलर में मिल सकता है। Prime black or Prime Blue. इसका जो प्राइम ब्लू कलर है वह बहुत ही सॉलि़ड कलर है जो की बहुत ही रिच फील देता है जिन लोगों को थोड़ा स्टाइलिश मोबाइल चाहिए वह प्राइम ब्लू कलर चॉइस कर सकते हो। या फिर अगर आपकी चॉइस सिंपल हो तो आप ब्लैक वाला भी ऑप्शन चूज कर सकते हो।


Unboxing of realme narzo n55
अगर आप यह मोबाइल लेते हो तो अनबॉक्सिंग करने के बाद इसमें आपको मोबाइल, एडेप्टर, यूजर गाइड, यूएसबी केबल और वारंटी कार्ड मिल जाएगा।
Price of realme narzo n55
इस मोबाइल की प्राइस कि अगर बात की जाए तो यह मोबाइल आपको अमेजॉन पर 9749 में मिल जाता है। लेकिन अगर आप बैंक ऑफर लेते हो तो बैंक ऑफर में आपको यह मोबाइल 9000 तक मिल जाएगा। अभी अमेजॉन पे 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का ऑफर चल रहा है जिसका उसे करके आप यह मोबाइल कम दाम में खरीद सकते हो यानी कि आपको यह मोबाइल 9000 से भी काम रुपए में मिल जाएगा। आपके पास दूसरा ऑप्शन है जिससे आपको 1000 का डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड एमी ट्रांजैक्शन में मिल जाएगा जिससे आपको यह मोबाइल 8749 तक मिल सकता है। अगर आप नो कॉस्ट एमी पर यह मोबाइल खरीदना चाहते हो तो यह ऑप्शन भी Amazon ने दे दिया है।