POCO Mobile: POCO मोबाइल कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ सरप्राइज देते रहते हैं इस वक्त कंपनी ने मात्र ₹6000 में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मोबाइल देने का फैसला लिया है। तो आज इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं की पोको का कौन सा मोबाइल आप 6000 में खरीद सकते हो और उसके फीचर्स क्या है, उसके कलर वेरिएंट्स कौन से हैं और 6000 में आपको क्या-क्या मिल जाएगा।
Table of Contents
Features of poco c51
Poco c51 इस मोबाइल में पावरफुल प्रोसेसर यूज किया गया है, जो कि MediaTech G36 octa core CPU clocked at अप टू 2.2 जीएचजेड का प्रोसीजर है। इसमें 11gb RAM आपको मिल जाएगी जिसमें से 5gb RAM वर्चुअल RAM होगी। इस मोबाइल में आपको Android 13 Go Edition OS मिल जाएगी, जो की लेटेस्ट OS है। इस मोबाइल के डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो, इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.52 इंच का बड़ा HD + डिस्पले है। इसके साथ-साथ यह डिस्प्ले की खासियत यह है कि, यह डिस्प्ले स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले है। इस मोबाइल में आपको 8 मेगापिक्सल का AI Dual कैमरा मिल जाएगा। जिसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इस मोबाइल की प्राइस के हिसाब से यह क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इसके साथ-साथ आपको Rear Fingerprint का ऑप्शन भी मिलता है। जो कि आपकी मोबाइल फोन को secure रख सकता है। इस मोबाइल की बैटरी की अगर बात की जाए तो, इस मोबाइल की बैटरी 5000 mAh की बैटरी है। जो की एक दिन से ज्यादा चल सकती है। इस मोबाइल का जो डिस्प्ले है वह 400 nits हाई ब्राइटनेस मोड का डिस्प्ले है और इसका सैंपलिंग रेट जो है वह 120 Hz टच सैंपलिंग रेट है।
Camera quality of poco c51
इस मोबाइल के कैमरे के अगर बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का और ड्यूल कैमरा प्राइमरी सेंसर के साथ आपको मिल जाएगा। इस मोबाइल के कमरे में आपको एचडीआर मोड, फोटो मोड, वीडियो मोड, पोट्रेट मॉड, शॉर्ट वीडियो, टाइम लेप्स, टिल्ट शिफ्ट मोड यह ऑप्शन मिल जाते हैं। इसका फ्रंट कैमरा अभी इसके प्राइस के हिसाब से बहुत ही अच्छा है।
Unboxing of poco c51
अनबॉक्सिंग करने के बाद इस मोबाइल के साथ-साथ आपको बॉक्स में पावर एडेप्टर, सिम ट्रे इजेक्टर और यूएसबी केबल मिल जाएंगे।
इस मोबाइल के स्पेशल फीचर की अगर बात की जाए तो, इसमें आपको रियल कैमरा, फ्रंट कैमरा, ड्यूल कैमरा मिल जाते हैं। इसका बैटरी पावर रेटिंग भी 5000 है जो की बहुत ही अच्छा है। इस मोबाइल का वेट भी 192 ग्राम का है जो काफी कम और फ्लैक्सिबल है।
इसके साथ-साथ जो अन्य मोबाइल में कनेक्टिविटी की टेक्नोलॉजी होती है, जैसे कि ब्लूटूथ, वाई-फाई और यस यह भी आपको इस मोबाइल में मिल जाएगी।
Color variants of poco c51
इसके कलर की अगर बात की जाए तो यह मोबाइल आपको दो कलर में अवेलेबल है। इसमें पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू यह दो कलर आपको मिल जाते हैं। यह दोनों ही कलर काफी अच्छे हैं जो कि मोबाइल को एक बहुत ही अच्छा लुक देते हैं।


Price of poco c51
अगर आप यह मोबाइल खरीदना चाहते हो तो आप यह मोबाइल अमेजॉन से 5999 को खरीद सकते हो। इस मोबाइल को खरीदने के लिए आपको बाकी सारे भी ऑप्शन है जैसे कि इस मोबाइल के ऑफिसियल वेबसाइट हो या फिर आपके नजदीक वाले किसी शॉप में भी यह मोबाइल अवेलेबल रहेगी। अगर आप यह मोबाइल यह मैसेज लेना चाहते हो तो अमेजॉन पर ईएमआई का ऑप्शन भी अवेलेबल है। अगर आप 3 महीने का टाइम लेना चाहते हो, तो ₹2000 एक महीने का ऐसे आपको देना पड़ेगा। या फिर आप अगर 6 महीने का टर्म लेना चाहते हो तो महीने का 1000 आपको भरना पड़ेगा।