Oppo A79 5G: अपने Oppo कंपनी का नाम तो सुना ही होगा, इसमें आपको 19,999 रुपए में एक मोबाइल मिलेगा जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। तो चलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको Oppo A79 5G मोबाइल के बारे में जानकारी देने जा रही हूं। 👇🏻
Features of Oppo A79 5G
Oppo A79 5G: Oppo कंपनी वाले आपके लिए बहुत ही अच्छा स्टोरेज वाला और एकदम बढ़िया सा मोबाईल पीस लाए हैं! 📱🎊
इसमें आपको 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मिलेगा। इस मोबाइल में आपको लार्ज 5000mAh बैटरी भी मिलेगी। इसमें आपको 33W का चार्जर मिलेगा जिससे आप आपके मोबाईल को फास्ट चार्ज कर सकते हो। इसमें आपको 50mp का रियर कैमरा मिलेगा जिससे आप बहुत ही अच्छे और एचडी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हो। आप इस मोबाइल में 8GB RAM expandable to 16GB RAM कर सकते हो। इस मोबाइल के स्क्रीन 91.4% बॉडी रेश्यो है। इस मोबाइल का डिस्पले बहुत ही अच्छा है जिससे आप वीडियोस , मूवीज देख सकते हो। इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा बहुत ही शानदार हैं जिससे आप खुद की फोटो खुद क्लिक कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको 2 कलर मिलेंगे जो कि बहुत ही अच्छे और अट्रैक्टिव हैं।
आप इस मोबाइल को आपके दोस्त, फैमिली मेंबर किसी को भी गिफ्ट कर सकते। यह मोबाइल बहुत ही अच्छा है।
Camera quality of Oppo A79 5G
इस मोबाइल का कैमरा 50mp रियर कैमरा हैं। जिससे आप बहुत ही अच्छे क्वालिटी के और एचडी फोटो क्लिक कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको डबल कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल का कैमरा आपको लेफ्ट साइड में मिलेगा जो की बहुत ही अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल लगता है।
Color variants of Oppo A79 5G
इस मोबाइल में आपको Mystery Black, Growing Green यह दो कलर मिलेंगे जो की बहुत ही अच्छे और अट्रैक्टिव है क्या है। इस मोबाइल में आप फेस लॉक भी लगा सकते हो।

Unboxing of Oppo A79 5G
इस मोबाइल के Unboxing में आपको मोबाइल पीस, पावर एडेप्टर और सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा जिससे आपको सिम निकालने में मदद होगी और इस मोबाइल का चार्जर C टाइप का है, और यह चार्ज 33w सुपरवॉक का है। और इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh हैं।
Price of Oppo A79 5G
अगर आपको यह फोन पसंद आया होगा तो आप इस फोन को नजदीक की मोबाइल शॉप पर से ले सकते हो अथवा आप यह फोन ऑनलाइन शॉप जैसे Flipkart ,Amazon पर से भी ऑर्डर कर सकते हो, जिसमें आपको बहुत ही सिक्योर डिलीवरी मिलेगी और आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी रहेगी, यदि आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं जानते हो तो आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो।
यह मोबाइल की ओरिजनल प्राइस 22,999 रूपये है पर आपको डिस्काउंट में अमेजॉन पर 19,999 रूपये में मिलेगा। इस मोबाइल की कंपनी जो की बेस्ट ऑफ़ फाइव में हैं।