• Tue. Jul 8th, 2025

OnePlus CE2 5G: Review, Price and Features

WhatsApp Group Join Now
Price of OnePlus CE2 5GPrice of OnePlus CE2 5G

OnePlus CE2 5G: आज आपके लिए OnePlus कंपनी लेकर आई है एक बढ़िया सा ब्रांड जो कि आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताती हूं कि सिर्फ 19,999 रुपए के मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स मिल रहे हैं।🎊👇🏻

Features of OnePlus CE2 5G

OnePlus CE2 5G: इस मोबाइल में आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इस मोबाइल का कैमरा 64MP ट्रिपल कैमेरा हैं जिससे आपको ज्यादा लाइट, कलर और क्लियरिटी मिलेगी। 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा है, 8एगापिक्सल अल्ट्रा- वाइड – एंगल कैमरा है और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा हैं। जिससे आप बहुत ही अच्छे फोटो शूट कर सकते हो। इस मोबाइल का चार्जर 65W का है जिससे आपका मोबाइल बहुत फास्ट चार्ज होगा और लंबे समय तक यूज होगा। इस मोबाइल आप 3D वीडियोस भी देख सकते हो। और इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है, जिससे आप अच्छे स्लेफी फ़ोटो क्लिक कर सकते हो। इसमें आपको 4 कलर के मोबाइल मिलेंगे। इस मोबाइल का डिस्प्ले अल्ट्रा स्मूथ है और 90HZ फ्लूड एमोलेड है। और यह मोबाईल वजन में हल्का हैं जो की यूज करने में आसानी होगी। और यह मोबाईल आप ट्रैवलिंग में भी यूज कर सकते हो। इस मोबाइल की बॉडी डिज़ाइन भी बहुत ही अट्रैक्टिव है। और इस मोबाइल की ओरिजनल प्राइस 24,999 रूपये है और यह फोन आपको एमजोन पर सिर्फ और सिर्फ 19,999 में मिल रहा है।

Camera quality of OnePlus CE2 5G

इस मोबाइल के कैमरे की बात की जाए तो इस मोबाइल का कैमरा बहुत ही स्टैंडर्ड है इसमें आपको तीन कमरे मिलेंगे जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा – वाइड- एंगल कैमरा है और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा, जिससे आप बहुत ही अच्छे और एचडी क्वालिटी के फोटोस क्लिक कर सकते हो और आप अपने खुद के भी फोटो क्लिक कर सकते हो इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

Color variants of OnePlus CE2 5G

इस मोबाइल में आपको Bahamas Blue, Black dusk, Blue Tide blue vide यह चार कलर मिलेंगे। जो कि बहुत ही अट्रैक्टिव कलर है। यह मोबाइल आप किसी को भी गिफ्ट में दे सकते हो।

Unboxing of OnePlus CE2 5G

इस मोबाइल के Unboxing में आपको मोबाइल पीस, पावर एडेप्टर और सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा जिससे आपको सिम निकालने में मदद होगी और इस मोबाइल का चार्जर C टाइप का है । जो कि 65W का है। और साथ में रेड कलर की यूएसबी केबल मिलेगी।

Price of OnePlus CE2 5G

यदि आप यह फोन लेना चाहते हो तो आप इसको अपने नजदीक के शॉप पर से भी खरीदी कर सकते हो अथवा आप यह फोन अच्छे परसेंटेज से डिस्काउंट में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो, जिसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट के भी सुविधाए है और आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो।
इसमें आपको 6GB RAM और 126GB स्टोरेज का फोन 17,999 में मिलेगा और 8GB RAM और 126GB स्टोरेज का फोन 19,999 में मिलेगा।

OnePlus CE2 5G: You will get 8GB RAM and 128GB storage in this mobile. The camera of this mobile is 64MP triple camera which will give you more light, color and clarity. There is a 64-megapixel primary camera, an 8-megapixel ultra-wide-angle camera and a 2-megapixel macro camera. With which you can shoot very good photos. The charger of this mobile is 65W so that your mobile will be charged very fast and will be used for a long time. You can also watch 3D videos on this mobile.

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now