• Tue. Jul 8th, 2025

Lava Blaze 2 5G: Price, Review and Features

WhatsApp Group Join Now
Price of LAVA Blaze2 5GPrice of LAVA Blaze2 5G

Lava Blaze 2 5G: इस आर्टिकल में मैं आपको LAVA कंपनी के एक स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रही हूं उसका नाम Lava Blaze 2 5G है।
तो चलो देखते हैं कि इस मोबाइल में आपको क्या क्या फिचर्स मिलेंगे।🎊👇🏻

Features of Lava Blaze 2 5G

इस मोबाइल में आपको 6GB RAM 128GB ROM मिलेगा। और आप इसमें अब तो 12 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी मिलेगा। इस मोबाइल में 18W फास्ट चार्जिंग चार्जर मिलेगा। इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh है। इस मोबाइल में आपको साइड फिंगरप्रिंट लॉक और फेस लॉक फीचर भी मिलेगा। इस मोबाइल का कैमरा 50MP AI रियर कैमरा है। और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल के साथ आपको से टाइप का चार्जर मिलेगा। इस मोबाइल के साथ 6.56 इंचेज है। इस मोबाइल में आपको तीन कलर मिलेंगे। इस मोबाइल में आप ड्यूल सिम यूज कर सकते हो। यह मोबाइल 2023 में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल का कैमरा फ्लैश एलइडी है। सिम कार्ड की साइज नैनो है। इस मोबाइल का ऑप्टिकल सेंसर 50 मेगापिक्सल है। इस मोबाइल का स्पीड 2.2 GHz है। इस मोबाइल की प्रोसेसर का नाम मीडियाटेक है। इस मोबाइल का वजन 203 ग्राम है।

Camera quality of Lava Blaze 2 5G

इस मोबाइल का कैमरा 50mp AI रीयर कैमरा है, और इसमें 8mp सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी के और एचडी क्वालिटी के फोटोस क्लिक कर सकते हो। और इसमें आप 2000 वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। इस मोबाइल की स्पीड और 2.2GHz हैं। इस मोबाइल का कैमरा फ्लैश एलइडी टाइप है। इस मोबाइल को आप फेस लॉक भी लगा सकते हो।

Color variants of Lava Blaze 2 5G

इस मोबाइल में आपको ग्लास लैवेंडर, ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू यह तीन कलर मिलेंगे। जो की बहुत ही अच्छे और अट्रैक्टिव है।

Lava Blaze 2 5G

Unboxing of Lava Blaze 2 5G

इस मोबाइल में दो प्रकार के मोबाइल है, 4GB RAM का मोबाइल 11,499 रूपए का है पर आप यह मोबाइल एमजॉन पर से खरीदते हो तो आपको सिर्फ और सिर्फ 9,999 रूपए में मिलेगा।
6 GB RAM का मोबाइल 12,499 रूपए का है पर आप यह मोबाइल एमजॉन पर से खरीदते हो तो आपको सिर्फ और सिर्फ 10,999 रूपए में मिलेगा।
अगर यह फोन आप लेना चाहते हो तो आपको यह फोन Amzon पर भी मिलेगा। अगर आप यह फोन Amzon पर से लेते हो तो आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी और डिलीवरी सिक्योरिटी भी होगी। और आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं जानते हो तो आप यह फोन नजदीकी कौनसे भी मोबाइल शॉप से खरीद सकते हो।

Price of Lava Blaze 2 5G

इस मोबाइल के अनबॉक्सिंग में आपको मिलेगा;

मोबाइल पीस,
पावर एडेप्टर,
यूएसबी केबल,
सिम ट्रे इजेक्टर,
फ़ोन केस

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now