Google pixel 8 Pro:
Google नए-नए प्रोडक्ट लाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। Google ने सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर में भी प्रोडक्ट लाने चालू कर दिए हैं। Google के Google Pixel सीरीज का जो मोबाइल है, वह मोबाइल की दुनिया में हंगामा मचार रहे हैं। Google का Google Pixel 8 प्रो एक ऐसा मोबाइल है, जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया हुआ है। इस मोबाइल में Google ने Image Magic Tool को इस तरह से डिजाइन किया है, की जिस व्यक्ति को फोटो निकालने का ज्यादा शौक है, वह व्यक्ति इस मोबाइल को लेना ही चाहेगा। इसके साथ-साथ इस मोबाइल में AI के भी फीचर दिए गए हैं। तो चलिए देखते हैं कि, इस मोबाइल के क्या Features and Specifications है, जो इस मोबाइल को बाकी मोबाइल से अलग बना देता है।
Color: यह मोबाइल तीन कलर में अवेलेबल है, Obsidian, Porcelain, Bay. अगर आप यह मोबाइल खरीदना चाहते हो, तो यह मोबाइल के तीन वेरिएंट उपलब्ध है। इस 3 में वेरिएंट में से तीनों ही वेरिएंट बहुत ही रिच लुक इस मोबाइल को देते हैं।

Display: इस मोबाइल में Super Actua Display मिलेगा। इस मोबाइल का डिस्प्ले साइज 6.7inch यानी की 170mm होगा। इसका एस्पेक्ट रेशों 20: 9 है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1344 * 2992 है। इसकी डेंसिटी 490 PPI है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। अगर यह फीचर्स इस मोबाइल में होते हैं तो, एक बहुत ही बेहतरीन फिल देने वाला, स्मूथ चलने वाला मोबाइल होगा। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी आएगा। यह मोबाइल 24 bit डेप्थ के साथ 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करता है। इसमें आपको HDR सपोर्ट भी मिलेगा।
Dimension and Weight: इस मोबाइल का डाइमेंशन 6.4 height x 3.0 width x 0.3 depth (in), 162.6 height x 76.5 width x 8.8 depth (mm) इस तरह है। इसका वेट 213g, 7.5 oz इतना है।

Battery and Charging: इस मोबाइल की बैटरी 4950mAh है। इसकी बैटरी लाइफ 24+ hrs सपोर्ट करेगी और अगर आप एक्सट्रीम बैटरी सेवर पर मोबाइल चला रहे हो तो अप टू 72hrs आपको बैटरी बैकअप मिल जाएगा।
Fast Charging: सिर्फ आधे घंटे में यह मोबाइल आप 50% चार्ज कर सकते हो। फास्ट वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी यहां पर है और बैटरी शेयरिंग भी आप यूज कर सकते हैं।
Memory and Storage: यह मोबाइल आपको 12 GB LPDDR5X RAM के साथ मिल सकता है। इसके साथ स्टोरेज के लिए आपको 128 GB / 256 GB / 512 GB / 1 TB यह ऑप्शन अवेलेबल है।
Processor and Security: यह मोबाइल आपको के Google Tensor G3 Processor के साथ मिल जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ-साथ आपको Titan M2 security Coprocessor को दिया हुआ है। यह मोबाइल Multilevel Security प्रोवाइड करता है। इसमें आपको एंटी मालवेयर एंड एंटी फिशिंग प्रोटेक्शन भी मिल जाएगा। कैमरा और माइक टॉगल के लिए भी आपको सिक्योरिटी प्रोवाइड की जायेगी। ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर भी इस मोबाइल में लगा हुआ है, उसके साथ-साथ फेस लॉक, पैटर्न लॉक, पिन और पासवर्ड लॉक भी इस मोबाइल में इंप्लीमेंट किया हुआ है।

Camera Features: यह मोबाइल चर्चा में आने का एक सबसे महत्वपूर्ण कारण इसका कैमरा है। इसमें AI इंप्लीमेंटेशन किया हुआ है। इस मोबाइल से अगर आप फोटो खींचते हो तो यह फोटो एक अलग ही लेवल की निकलेगी, जो आपको डीएसएलआर जैसे कैमरे का फिल देगी। इसके कैमरे के फीचर इस तरह है।
Pro controls, High-resolution images, Magic Editor, Magic Eraser, Motion Mode, Photo Unblur, Face Unblur, Night Sight
Rear Camera: इस फोन में आपको चार बैक कैमरे मिल जाएंगे। 50 MP Octa PD wide camera,48 MP Quad PD ultrawide camera with autofocus,48 MP Quad PD telephoto camera with Multi-zone LDAF (laser detect auto focus) sensor
Front Camera: इस फोन का फ्रंट कैमरा भी बहुत अच्छा है, यह कैमरा आपको के 10.5 MP Dual PD Feature के साथ मिल जाएगा।
Video Recording: वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यहा मोबाइल एक अच्छा ऑप्शन है| इस मोबाइल में आप 4K video recording at 24 FPS, 30 FPS, 60 FPS 1080p video recording at 24 FPS, 30 FPS, 60 FPS के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे से आप 4K video recording at 24 FPS, 30 FPS, 60 FPS के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Audio Magic Eraser के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
SIM Slots: Dual SIM (Single Nano SIM and eSIM)
Google pixel 8 pro price:
अब इसके प्राइस की बात करें तो यह मोबाइल आपको ₹1,06,799–₹1,06,999 को मिल जाएगा।