Dombivli Blast: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एमआईडीसी एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ही विस्फोट हो गया और इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 64 लोग घायल है। घटना के बाद तुरंत ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने और सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने घटनास्थल पर जाकर इस हाथ से की जानकारी ली और जो भी लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए उन्होंने 5 लाख की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने की मदद की घोषणा: जो भी लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए उन्होंने 5 लाख की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है। इस घटना की जानकारी ऐसी है कि, ठाणे एमआईडीसी में फेस 2 में आमुदान केमिकल्स नामक एक कंपनी है, जिसका बॉयलर फट गया और इससे बड़ा धमाका हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार को दोपहर 1.40 के आसपास हो गई। यह स्फोट इतना धमाकेदार था की, इस धमाके से आसपास के कई फैक्ट्रियों को भी इसका भारी नुकसान हो गया है।
Dombivali Factory Explosion Video:
यह स्फोट जब हो गया था तो इसकी आवाज 4 से 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सुनाई दी थी। अभी भी ऐसी आशंका है की, फैक्ट्री के अंदर कई लोग हो सकते हैं। अभी भी लोगों को वहां से बचाने का काम चालू था।