• Sun. Jul 13th, 2025

Dolly Sohi Death: टीवी सीरियल एक्ट्रेसने बहन की मौत के कुछ समय बाद ही ले ली आखिरी सांस

WhatsApp Group Join Now
Dolly Sohi DeathDolly Sohi Death

Dolly Sohi Death: अपनी बहन अमनदीप के चल जाने के बाद कुछ ही घंटे में इस टीवी एक्ट्रेस ने अपनी भी साथ हमेशा के लिए छोड़ दी और दुनिया को अलविदा कह गए। हम बात कर रहे हैं झलक स्टार डॉली की। जी हां डॉली सोही का निधन हो गया है। इन्होंने अपने बहन की मृत्यु के बाद कुछ ही समय में अपनी आखिरी सांस ले ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। खबरों के द्वारा डॉली सर्वाइकल कैंसर के साथ जी रही थी, इसी वजह से उनकी मौत हो गई है।

Dolly Sohi Death

खबरों के मुताबिक अमनदीप पिलिया से जूझ रही थी और डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। दोनों बहनों के इस मौत की खबर से एक दुख का माहौल बन गया है। डॉली सोही का जब देहांत हुआ तब उनकी उम्र 48 थी। इन दोनों की मौत की खबर टाइम्स टीवी ने की है।

डॉली के परिवार वालों ने बताया कि, हमारी प्यारी डॉली आज सुबह स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है और वह सदमे में है। डॉली जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जा रहा है। उनके भाई मनु ने भी इस बात की पुष्टि की है।

डॉली की बहन अमनदीप का भी पुलिया से निधन हुआ है उनका निधन 7 मार्च को हुआ था बदतमीज दिल इस मूवी के रोल में वह ज्यादा पॉपुलर हो गए थे लेकिन पीलिया होने से उनका निधन होने की पुष्टि उनके भाई ने दी है।

डॉली ने दो दशकों तक टीवी सीरियल में अपना नाम जमाया हुआ था। लेकिन कैंसर के ट्रीटमेंट की वजह से उनको दिक्कत आने लगी। कीमोथेरेपी भी चालू हो गई थी। इस वजह से उन्हें अपने शोस भी छोड़ने पड़े। उनकी शादी कनाडा स्थित अवनीत धनोवा से हुई थी। लेकिन कई दिनों के बाद उन दोनों में कहीं वजह से दरारे आने लगी और दोनों के बीच में कई समस्याएं खड़ी हो गई। लेकिन उनके परिवार में उनकी एक बेटी भी है उसका नाम एमिली है।

डॉली में 2002 से 2003 तक कलश टीवी सीरियल में काम किया था, उसके बाद उन्होंने पिया अभिमानी, झलक, कलश.. एक विश्वास, मेरे रंग में रंगने वाली, परिणीति इन जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया था। 2022 में आए वाली मेरी दुर्गा इस सीरियल में भी उन्होंने काम किया था।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now