Upcoming movies of Bobby Deol: बहुत सालों के इंतजार के बाद आखिर में बॉबी देओल को कमबैक के लिए एनिमल जैसी एक मूवी मिल ही गई। इस मूवी ने इन्होंने 10 से 15 मिनट का ही रोल किया है, लेकिन पूरे मूवी को वह खा गए। इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन की चर्चाएं हो रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद लॉर्ड बॉबी को साउथ से बैक बैक तीन फिल्में ऑफर हो गई है।
Bobby Deol upcoming movies: साउथ इंडस्ट्री से बॉबी देओल को तीन फिल्में ऑफर हो चुकी है। इन तीनों फिल्मों में वह विलेन के रूप में ही देखेंगे। जिस एक्टर के साथ वह काम कर रहे हैं, वह एक्टर्स टॉलीवुड के जानेमाने एक्टर है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इन फिल्मों में बॉबी देओल का जो रोल है, वह रोल एनिमल के अबरार के रोल से भी बढ़कर होगा। तो चलिए जानते हैं किन-किन फिल्मों में बॉबी देओल काम करने वाले हैं।
NBK 109: तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदमूरि बालकृष्ण एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है । लेकिन अस्थाई रूप पर एनबीके 109 यह उसका नाम है। यह फिल्म एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में बॉबी देओल भी एक खास रोल में हमें दिखाई देंगे। पिछले साल यानी की 2023 में नंदमूरि बालाकृष्ण की दो फिल्में आई थी। जिन्होंने नंदमूरि को अच्छी सफलता हासिल करा दी। वह फिल्में थी, वीर सिम्हा रेड्डी और भगवंत केसरी। अब यह देखना है कि इस फिल्म में का बॉबी देओल का किरदार साउथ में हंगामा मचा देगा क्या नहीं..?

कंगुवा: इस फिल्म में साउथ की सुपरस्टार सूर्या लीड रोल प्ले कर रहे हैं। सूर्या की इससे पहले भी सिंघम फिल्म ने साउथ के साथ-साथ पूरे भारत में हंगामा मचा दिया था। अब वह कंगुवा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म का टीजर कई दिन पहले रिलीज हुआ था ,जो की काफी चर्चाओं में था। यह फिल्म 38 भाषा में सिनेमाघर में रिलीज होगी। यह फिल्म भारत के साथ-साथ अलग-अलग देश में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में हमें सूर्या के साथ दिशा पटानी, बॉबी देओल, जगपति बाबू भी दिखाई देंगे।
Kanguva release date: 11 Apr, 2024

हरि हरा वीरामल्लू: यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री के एक बहुचर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन क्रूश जगरला मुदी ने किया है। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगज़ेब का किरदार निभाने वाले हैं। अब हमें यह देखना है कि यह रोल निभाकर बॉबी देओल साउथ में भी अपना झंडा गाड़ देते हैं या नहीं।

बॉबी देओल का फिल्मी सफर: अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल ने सोल्जर फिल्म के साथ की थी।उनके साथ इस फिल्म में प्रीति जिंटा लीड रोल में दिखाई दी थी। उसके बाद बिच्छू, गुप्त, बरसात, बादल, अजनबी, हमराज, और प्यार हो गया, दिल्लगी ऐसी कुछ फिल्मों में उन्होंने काम किया। शहीद भगत सिंह इस फिल्म में भी उन्होंने जो किरदार किया था, उसकी वजह से वह चर्चा में थे।
बॉबी देओल बॉलीवुड में एक चॉकलेट स्टार और एक्शन स्टार के रूप में आ गए थे। शुरुआती के दौर में उनकी काफी फिल्में अच्छे से चल गई थी। लेकिन बीच में का जो समय था, उस वक्त बॉबी देओल को कम मिलना बंद हो गया था। फिर कई सालों के बाद एनिमल जैसी फिल्म आ गई और बॉबी देओल का जोरदार कमबैक हो गया। एक चॉकलेट बॉय एक एक्शन हीरो इस तरह से विलयन में बदल गया। क्या बॉबी देओल अब अपनी इमेज विलेन के रूप में रखना चाहते हैं।या फिर वह फिर से अपने एक्शन मोड में आकर हीरो बनते हैं। यह आने वाला समय ही बताएगा।
अपनी फैमिली के साथ बॉबी देओल ने कौन सी फिल्में की है..?
बॉबी देओल ने अपने फैमिली यानी कि सनी देओल और धर्मेंद्र देओल के साथ यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, अपने यह फिल्में की है। सनी देओल के साथ में दिल्लगी फिल्म में दिखाई दिए थे।