• Sat. Jul 12th, 2025

BJP की धमाकेदार जीत…नोमानी ने मांगी माफी..!

WhatsApp Group Join Now
NomaniNomani

Maharashtra Result: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आज चुके हैं, सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.लगातार बैठकों का दौर जारी है…वहीं महाराष्ट्र चुनाव में महाअघाड़ी के हार का रिएक्शन दिखने लगा है. अभी तक महाराष्ट्र में मुस्लिमों को महाअघाड़ी के पक्ष में एकजुट करने में जुटे सज्जाद नोमानी प्रायश्चित कर रहे हैं, कल तक वोट जिहाद का नारा बुलंद करने वाले नोमानी अब माफी मांग रहे हैं….शायद नोमानी को भी ये अंदाजा नहीं था कि महाराष्ट्र में बहुत बड़ा खेल होने वाला है. इसीलिए तो इस खेल में बड़े-बड़े सूरमा बह गए और नोमानी उनके भरोसे ही वोट वाला फतवा जारी कर रहे थे.

नाम मौलवी सज्जाद नोमान. पहचान इस्लामिक प्रचारक और अध्यक्ष ऑल इंडिया एकता फोरम विवाद महाराष्ट्र चुनाव में
मुसलमानों को महा आघाड़ा करने का फतवा महाराष्ट्र चुनाव के बाद नोमानी सदमे में है महाराष्ट्र चुनाव के बाद नोमानी को आत्मज्ञान हो गया है क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव में उनका एजेंडा सुपर फ्लॉप हो गया है महाराष्ट्र में बीजेपी को सपोर्ट करने वाले मुसलमानों का बॉयकॉट करने वाले बयान पर अब नोमानी ने माफी मांगी नोमानी कह रहे हैं कि मेरा वो बयान किसी समाज के खिलाफ नहीं था या किसी प्रकार का फतवा नहीं था अगर किसी के खिलाफ बयान नहीं था फतवा भी नहीं था तो फिर यह था क्या यह कैसा वोट जिहाद है जिसके सिपे सालार हैं सिपे चलत पवार जिसके अजीम सिपाहियों में हैं उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नानाजी पटोले पहले वोट जिहाद के मुद्दे पर घेराबंदी होती है तो नोमानी खुलकर महा घड़ी का समर्थन करते हैं यहां तक कि महा अगाड़ी के 269 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर उनके समर्थन का फतवा जारी कर देते हैं और दावा करते हैं कि खुद उनका इंटरव्यू इन्होंने किया बहुत से उम्मीदवारों से तो हमें मुलाकात का मौका मिला वह आते रहे मेरे पास हमने उनसे कमिटमेंट लिया कुछ लोगों से तहरीर कमिटमेंट लिया तब जाकर हमने एक लिस्ट बनाई इंटरव्यू का दावा करने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में लिस्ट जारी करने वाले नोमानी अब दरिया दिल बनकर प्रायश्चित कर रहे हैं लेकिन वोटिंग के कुछ दिन पहले यही नोमानी साहब पहले महाराष्ट्र को जीतकर दिल्ली पर कब्जे का मंसूबा पाले बैठे अगर महाराष्ट्र में उनको शिकस्त हो गई तो इत्तला के मुताबिक दिल्ली सरकार भी बहुत दिन तक नहीं ठहर पाएगी अब सारे सपने टूट गए हैं दिल्ली तो छोड़िए महाराष्ट्र में उनकी प्रिय पार्टी महाविकास आघाड़ा मिली है कि नेता प्रतिपक्ष भी कोई नहीं बन पाएगा महाराष्ट्र में नतीजों के बाद जैसे ही हालात बदले नोमानी के जज्बात बदल गए.

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now