• Sat. Jul 12th, 2025

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date: इस दिन रिलीज होगा सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा, जानिए इसके Features के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Samsung Galaxy S24 Ultra Features and Release DateSamsung Galaxy S24 Ultra Features and Release Date

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date: Apple का Apple 15 जब से रिलीज हुआ है, तब से मोबाइल की दुनिया में गदर मच गया है। हर कोई Apple 15 लेना चाह रहा है। लेकिन इस फोन को कर देना सैमसंग का नया फोन जल्द ही रिलीज हो रहा है। इस फोन में आपको बहुत सारे AI फीचर्स दिखाई देंगे। यह फोन Apple के फोन को टक्कर देने के लायक फोन माना जा रहा है। भारत में 17 जनवरी 2024 को यह फोन रिलीज हो जाएगा। लेकिन इसकी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट की गई नहीं है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

इस फोन में क्या खास है..?

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है, जो कैमरा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का अपडेट वर्जन होगा। इस कैमरे का सेंसर काफी बड़ा होगा, जिससे फोटो खींचने के वक्त ज्यादा रोशनी आकर्षित करेगा और फोटो की क्लेरिटी S23 के मुताबिक अच्छी रहेगी।

इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल 10x टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

सैमसंग की इस फोन में हमें इमरजेंसी टेस्टिंग बाय सेटेलाइट कनेक्शन (Emergency texting via satellite connection) का फीचर भी मिल सकता है। यह फीचर अभी लेटेस्ट आईफोंस (iPhones) और कुछ Huawei की फोंस में लगा हुआ है।

इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.8 inch यानी की 17.27cm का होगा, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा| इस फोन का फ्रंट कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा| इस फोन की बैटरी 5000mAh की होगी| इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाएगा| इसका चार्जिंग USB Type-C पोर्ट का होगा|

इस फोन के फीचर्स क्या है..?

Samsung Galaxy S24 Ultra Features

इस फोन की कीमत कितनी है..?

एक कोरिया समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत जो है, वह गैलेक्सी S23 की लाइनअप के समान ही होगी। इसकी कीमत जो है वह 92,000-100000 के आसपास हो सकती है। लेकिन इसकी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट की गई नहीं है।

Samsung Galaxy S24 Ultra


यह फोन कब रिलीज होगा..?

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date:

भारत में 17 जनवरी 2024 कोई यह फोन रिलीज हो जाएगा। लेकिन इसकी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट की गई नहीं है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

यह फोन क्यों लेना चाहिए..?

जिस व्यक्ति को कैमरे का ज्यादा शौक है, वह व्यक्ति एवं मोबाइल खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी मिल जायेगी। यह एक वाटर प्रूफ मोबाइल भी है। अगर आप यह मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो आपका लोगों के सामने एक अच्छा इंप्रेशन भी बन जाएगा। इसी वजह से यह मोबाइल खरीदना चाहिए।

Share this post:

One thought on “Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date: इस दिन रिलीज होगा सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा, जानिए इसके Features के बारे में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now