• Mon. Jul 7th, 2025

Dombivli Blast: ठाणे की एमआईडीसी (MIDC) में बड़ा ब्लास्ट.. 8 लोगों की मौत, 64 लोग घायल, चार कंपनियां जलकर हो गए खाक।

WhatsApp Group Join Now
Thane boiler explosionThane boiler explosion

Dombivli Blast: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एमआईडीसी एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ही विस्फोट हो गया और इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 64 लोग घायल है। घटना के बाद तुरंत ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने और सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने घटनास्थल पर जाकर इस हाथ से की जानकारी ली और जो भी लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए उन्होंने 5 लाख की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने की मदद की घोषणा: जो भी लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए उन्होंने 5 लाख की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है। इस घटना की जानकारी ऐसी है कि, ठाणे एमआईडीसी में फेस 2 में आमुदान केमिकल्स नामक एक कंपनी है, जिसका बॉयलर फट गया और इससे बड़ा धमाका हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार को दोपहर 1.40 के आसपास हो गई। यह स्फोट इतना धमाकेदार था की, इस धमाके से आसपास के कई फैक्ट्रियों को भी इसका भारी नुकसान हो गया है।

Dombivali Factory Explosion Video:

Dombivali Factory Fire

यह स्फोट जब हो गया था तो इसकी आवाज 4 से 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सुनाई दी थी। अभी भी ऐसी आशंका है की, फैक्ट्री के अंदर कई लोग हो सकते हैं। अभी भी लोगों को वहां से बचाने का काम चालू था।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now