• Tue. Jul 8th, 2025

Oppo A18: Review, Features and Price

WhatsApp Group Join Now
Price of Oppo A18Price of Oppo A18

Oppo A18: इस आर्टिकल में मैं आपको ओप्पो कंपनी के एक स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रही हूं उसका नाम Oppo A18 है।
तो चलो देखते हैं कि इस मोबाइल में आपको क्या क्या फिचर्स मिलेंगे।🎊👇🏻

Features of Oppo A18

इस मोबाईल की 5000mAh की बडी बॅटरी है। इस मोबाइल का कैमरा
8MP + 2MP Bokeh Rear AI Camera हैं । और 5MP फ्रंट कैमरा हैं। जिससे आप बहुत ही अच्छे और एचडी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हो। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.56″ HD 90Hz वाटरड्रोप डिस्प्ले विथ 1612×720 पिक्सल्स और इसमें आपको साइड फिंगरप्रिट सेंसर हैं। इस मोबाईल में आप दो सिम यूज कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको 4GB RAM और 64GB ROM मिलेगा। इस मोबाइल में आपको C टाइप का चार्जर मिलेगा। इस मोबाइल की साइज 6.56 इंच है। इस मोबाइल में 64GB इनबिल्ट मेमोरी है। इस मोबाइल में आप फेस लॉक भी लगा सकते हो। इस मोबाइल का ऑडियो जैक 3.5mm है। यह मोबाइल 2023 में तैयार हुआ है। इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम है। इस मोबाइल में आपको दो कलर मिलेंगे जिसका नाम ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक है। इस मोबाइल की ओरिजिनल प्राइस 13,999 रुपए है पर यह फोन आपको अमेजॉन पर डिस्काउंट में 9,999 में मिलेगा। अगर यह फोन आप एमजोन पर से 28 जनवरी तक आर्डर करते हो तो आपको फ्री डिलीवरी मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड मिलेगा।

Camera quality of Oppo A18

इस मोबाइल का कैमरा 8MP + 2MP बोका रियल आई कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5MP का है, जिससे आप बहुत ही अच्छे और एचडी क्वालिटी के फोटोस क्लिक कर सकते हो और एंजॉय कर सकते हो।

Color variants of Oppo A18

इस मोबाइल में आपको दो कलर मिलेंगे एक ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक हैं। जो की बहुत ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है। इस मोबाइल में एडीशनल फीचर्स इसमें आप दो सिम यूज कर सकते हो और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Oppo A18 Color Variants

Unboxing of Oppo A18

इस मोबाइल के Unboxing में आपको मिलेगा;

स्क्रीन प्रोजेक्टर
सिम ट्रांजैक्ट
फोन केस
यूएसबी केबल
एडाप्टर

Price of Oppo A18

अगर यह फोन आप लेना चाहते हो तो आपको यह फोन Amzon पर भी मिलेगा। अगर आप यह फोन Amzon पर से लेते हो तो आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी और डिलीवरी सिक्योरिटी भी होगी। और आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं जानते हो तो आप यह फोन नजदीकी कौनसे भी मोबाइल शॉप से खरीद सकते हो।
इसमें आपको 4GB + 64GB स्टोरेज मोबाइल 9,999 रुपए में मिलेगा और 4GB+ 128GB स्टोरेज मोबाइल 10,499 रूपए में मिलेगा।

This mobile has a big battery of 5000mAh. Camera of this mobile
8MP + 2MP Bokeh Rear AI Camera. And there is a 5MP front camera. So that you can click very good and HD quality photos. The display of this mobile is 6.56″ HD 90Hz waterdrop display with 1612×720 pixels and it has a side fingerprint sensor. You can use dual SIM in this mobile. You will get 4GB RAM and 64GB ROM in this mobile. You will get Type C in this mobile. Charger will be available. The size of this mobile is 6.56 inches. This mobile has 64GB inbuilt memory. You can also use face lock in this mobile.

In this mobile you will get two colors namely Glowing Blue and Glowing Black. The original price of this mobile is Rs 13,999 but you will get this phone at a discount of Rs 9,999 on Amazon. If you order this phone from Amazon till 28th January, you will get free delivery. In this mobile you will get 300% ultra volume mode.

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now