• Tue. Jul 8th, 2025

TECNO Spark Go 2024: Review, Features and Price

WhatsApp Group Join Now
Techno Spark Go 2024Techno Spark Go 2024

TECNO Spark Go 2024: भारत का अपना स्पार्क टेक्नो कंपनी का एक नया मोबाइल लांच हुआ है। जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने मिलेंगे और वह फोन बहुत ही ज्यादा शानदार और दिखने में अच्छा हैं। तो चलो देखते हैं आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं इस फोन में।🎊👇🏻

Features of TECNO Spark Go

TECNO Spark Go 2024: यह फोन 2024 में लॉन्च हुआ है यह फोन आपको सिर्फ और सिर्फ 6,699 रूपये में मिलेगा। यह फोन का लुक सेम टू सेम आईफोन की तरह है। जो की बहुत ही स्टैंडर्ड दिखाता है। इस मोबाइल में आपको ड्यूल dts स्पीकर मिलेंगे। इस मोबाइल में आपको 64GB प्लस 6GB बिगर मेमोरी मिलेगी। इस मोबाइल में आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी मिलेगा। इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh हैं और इसके साथ आपको C टाइप चार्जर भी मिलेगा। इस मोबाइल को आप साइड फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हो। इस मोबाइल में आपको 13mp ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। और आपको फ्रंट कैमरा 8mp विद डुएल फ्लैश मिलेगा। इस मोबाइल का डिस्प्ले 90HZ है। इस मोबाइल के साथ आपको 10 वाट का सी टाइप चार्जर मिलेगा, जिससे आप आपका मोबाइल बहुत फास्ट चार्ज कर सकते हो और यह मोबाईल आप लंबे समय तक उसे कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको तीन कलर मिलेंगे जो की बहुत ही अच्छे और दिखाने को शानदार है। और इस फोन का पूरा लुक आईफोन की तरह है।

Camera quality of TECNO Spark Go

इस मोबाइल का कैमरा 13 एमपी ड्यूल रियल कैमरा है और आपको फ्रंट कैमरा 8mp विद योर फ्लैश मिलेगा और इस मोबाइल का डिस्प्ले 90HZ है। जिससे आप बहुत ही अच्छे और एचडी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हो। यह मोबाइल का पूरा लुक सेम टू सेम आईफोन की तरह है।

Color variants of TECNO Spark Go

इस मोबाइल में आपको Mystery White, Gravity Black & Magic Skin Green यह तीन कलर मिलेंगे जो की बहुत ही अच्छे और अट्रैक्टिव है क्या है। इसके साथ आपको साइट में फिंगरप्रिंट लॉक भी मिलेगा। जिससे आप आपका पर्सनल डाटा लॉक कर के सेव कर सकते हो।

Techno Spark Go 2024

Unboxing of TECNO Spark Go

इस मोबाइल के Unboxing में आपको मोबाइल पीस, पावर एडेप्टर और सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा जिससे आपको सिम निकालने में मदद होगी और इस मोबाइल का चार्जर C टाइप का है, और यह चार्ज 10w का है। और इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh हैं।

Price of TECNO Spark Go

इस मोबाइल की प्राइस 7,499 रुपए है। अगर आप यह फोन अमेजॉन पर से खरीद सकते हो तो आपको इस पर डिस्काउंट मिलेगा और यह फोन आपको सिर्फ और सिर्फ 6,699 रूपये में मिलेगा।
इसमें आपको 3GB RAM और 64GB ROM का मोबाइल 7,499 में मिलेगा और 4GB RAM और 64GB ROM का मोबाईल 7,999 डिस्काउंट में आपको 6,999 रूपये में मिलेगा।
यह मोबाईल आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो अथवा किसी भी नजदीक की मोबाइल शॉप पर से खरीद सकते हो।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now