• Sat. Jul 12th, 2025

कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम CM..?

WhatsApp Group Join Now
कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम CM..?कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम CM..?

हाल हीं में जो लोकसभा के जुना हो गये उसमे से चार में से तीन राज्य में बीजेपी ने अपना अस्तित्व सिद्ध किया है. तीन राज्य के मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी अभी तयार आहे. दो राज्य में मुख्यमंत्री चून लिया है. लेकिन अभी राजस्थान में CM चुनना उनके लिए काफी दिक्कत है खडा कर रहा है. राजस्थान मे मुख्यमंत्री के लिए बहुत सारे चेहरे बीजेपी के पास है. लेकिन उनमे से एक चेहरा चुनना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. सूत्र के अनुसार राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को याने के आज होगी. इस बैठक मे तीन पर्यवेक्षक होंगे. यह बैठक जो है वो 11 बजे जयपूर मे होंगी, वहा वे विधायकोसे मुलाकात करेंगे. इसके बाद ही सीएम के नाम पर चर्चा होने वाली है. फिर पार्टी तय करेगी की मुख्यमंत्री कोण बनेगा..?

कौन कौन है मुख्यमंत्री की रेस में..?

राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद की रेस के लिए तो काफी चेहरे है. परंतु, इस पद की सबसे बडी दावेदार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. वसुंधरा राजे के साथ अर्जुन मेघवाल, अश्विनी वैष्णव सीपी जोशी ओम बिर्ला ओम माथुर दिया कुमारी राज्यवर्धन सिंह राठोड बाबा बालकनाथ किरोडीलाल मीना अभी मुख्यमंत्री के रेस में हैं.

पर्यवेक्षक में कौन कौन सामील है..?

सीएम का फैसला करने के लिए पर्यवेक्षक मे तीन सदस्य है. जिंपर यह जिम्मेदारी है की विधायक से बात करकर एक नाम पर सहमती बनाये. इसमे राजनाथ सिंह, विनोद तावडे और सरोज पांडे यह शामिल है.

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now