Dunki song Banda : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। 21 तारीख को उनकी डंकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, अब इस फिल्म का चौथा गाना यानी कि Banda भी रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने को मिलियंस में व्यूज मिल गए हैं। शाहरुख खान ने इस गाने के रिलीज होने की पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेअर की है और उन्होंने दलजीत दोसांझ इनको यह गाना लिखने के लिए धन्यवाद दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि, थैंक यू एंड लव यू पाजी.. तुम्हारे वजह से यह गाना और भी अच्छा हो गया है। तुम्हारे वजह से ही लोग हार्ड पर प्यार करने लगे हैं। इस गाने में शाहरुख खान कॉमेडी और एक्शन रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस गाने के कुछ सीन देखकर आपको रब ने बना दी जोड़ी के कुछ सीन याद आ सकते हैं।
Dunki Release Date: इस गुरुवार को यानी कि 21 दिसंबर 2023 को डंकी सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस साल शाहरुख खान की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। फिल्म पठान और जवान ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया हुआ है। अगर यह फिल्म अभी 1000 करोड़ का बिजनेस कर देती हैं, तो शाहरुख खान की यह इस साल की तीसरी फिल्म होगी जिसने एक ही साल में 1000 करोड रुपए का बिजनेस किया हो। शायद ही इससे पहले किसी एक्टर ने एक साल में तीन से तीन फिल्म से 1000 करोड रुपए कमाए होंगे। तू अब हमें यह देखना है कि यह फिल्म 1000 करोड़ का कलेक्शन कर पाती है या नहीं। अगर यह फिल्म कर पाती है, तो यह भी एक रिकॉर्ड बन सकता है।
क्या डंकी और सालार में क्लेश होगा..?
डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है और सालार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। वैसे देखा जाए तो प्रभास और शाहरुख खान दोनों के भी फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालार के और डंकी के एडवांस बुकिंग भी जोर से चल रहे हैं। लेकिन डंकी के फर्स्ट डे कलेक्शन में सालार की वजह से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, परंतु सालार की फर्स्ट डे की कलेक्शन में डंकी की वजह से फर्क पड़ सकता है। तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा की कौन सी फिल्म नया इतिहास रचती है, या फिर दोनों ही फिल्में चलती है, या फिर नहीं चलती है।
Dunki Movie Director Rajkumar Hirani: डंकी फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित की हुई फिल्म है। राजकुमार हिरानी जो फिल्म बनाते हैं, वह फिल्म सबसे हटके फिल्म होती है। इससे पहले भी उन्होंने जो फिल्में की है उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन उसके साथ-साथ यह फिल्में जब भी टीवी पर लगाते हैं, तो फिर से देखने का मन करता है। इससे पहले उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, संजू जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। इसलिए डंकी फिल्म से भी लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। यह फिल्में राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ऐसा तगड़ा कांबिनेशन देखने को मिल सकता है।

मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त से पहले यह ऑफर शाहरुख खान को मिली थी। ऐसा कई लोग दावा करते हैं। लेकिन उस वक्त तो शाहरुख खान मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम नहीं कर सके। लेकिन फिर से दोनों को एक साथ आने का मौका इस फिल्म में मिल गया है। शाहरुख खान भी राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहते थे और राजकुमार हिरानी भी शाहरुख को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे। आखिर में डंकी के रूप में हमें यह जोड़ी दिखाई देंगी।