• Sat. Jul 12th, 2025

प्रभास की फिल्म सलार मे नजर आयेंगे यश..? सिंगर ने किया खुलासा.

WhatsApp Group Join Now
Prabhas and YashSalaar-Prabhas and Yash

साऊथ सुपरस्टार प्रभास की “सलार” फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कुछ कारण की वजह से यह फिल्म बहुत बार पोस्ट पोन हो चुकी है. लेकिन अभी जा के 22 डिसेंबर 2023 को यह फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म में लीड रोल मे प्रभास नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्माण प्रशांत नील ने किया है. हालाखी KGF की वजह से प्रशांत निल बहुत चर्चा में हैं. उन्होने KGF, KGF2 जेसी फिल्मे दि है. KGF सिरीज मे उन्होने यश को प्रमोट किया था. और अब KGF सिरीज का एक फॅन क्लब बन चुका है. उन्होने बताया है कि, सलार फिल्म मे यश दिखाई नही देंगे. परंतु एक कॉम्पिटिशन के वक्त यंग सिंगर तीर्था सुभाष ने बता दिया की, मुझे सलार नाम की एक फिल्म मिली. जिसमे प्रभास अंकल, यश अंकल और पृथ्वीराज अंकल काम कर रहे है. यह फिल्म तीन भाषा मे रिलीज होगी. इस स्टेटमेंट से हम कह सकते है की, प्रशांत नील हम से छुपा रखा है कि सलार मे यश दिखाई देंगे. परंतु सिंगर तीर्था सुभाष के ये बयान से यह राज खुल गया है कि, इस फिल्म मे हमे प्रभास के साथ यश दिखाई दे सकते है.
अगर ये सही निकला तो हम अंदाज नही लगा सकते की बॉक्स ऑफिस पर कितना बडा सुनामी आ सकता है.
प्रभास की पिछली कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर जादा कमाल कर नही पायी, अब सलार से हमे उम्मीद है की, इस फिल्म मे हमे कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है.

Salaar Release Date: 22 Dec 2023

Salaar- Prabhas, Yash

क्या प्रशांत निल दर्शक को सरप्राईज देना चाहते है..?

सलार मे यश नही दिखाई देंगे ऐसा तो प्रशांत लीने कहा है, लेकिन सिंगर के बयान से हम यह कह सकते है की इस फिल्म में यश दिखाई देंगे. यश इस इस फिल्म में नही है ऐसा कहकर बडे स्क्रीन पर दर्शक को चौकादेने का इरादा भी प्रशांत निलका हो सकता है. KGF2 के बाद भी उन्होने कहा था कि अब इसका नेक्स्ट वर्जन नही आयेगा, लेकिन इस फिल्म के एंड मे ही उन्होने इसका राज खोलकर बता दिया कि KGF3 भी आ सकती है.

क्या आप यश और प्रभास को एक साथ देखना पसंद करेंगे हमे कमेंट बॉक्स मे बताइये.

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now